धनबाद। हिंदी अखबार के पत्रकार हैदर अली का आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत मर शोक की लहर है। हैदर अली का निधन उनके आवास शमशेर नगर वासेपुर धनबाद में बीती रात हो गया। हैदर अली पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। हैदर अली हिंदी के कई अखबारों में खबर संकलन का कार्य किया और अपनी लेखनी के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई। हैदर अली को मंगलवार को वासेपुर ईदगाह में मिट्टी की रस्म अता की गई।
हैदर अली अपने पीछे पिता, पत्नी व चार बच्चे छोड़ गए। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
नेकदिल इंसान थे – असलम
असलम बख्तियार झारखंड जागरण के धनबाद ब्यूरो ने कहा कि हैदर अली नेक दिल इंसान थे। उनका असमय जाना दुःखद है।
हैदर अली के आकस्मिक निधन से मर्माहत हूँ – इम्तियाज अहमद
लोयाबाद मुस्लिम कमिटि के अध्यक्ष सह सामाजिक नेता इम्तियाज अहमद ने हैदर अली के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि पत्रकार के तौर पर हैदर अली की अलग पहचान थी। असमय निधन से मर्माहत महसूस कर रहा हूँ। अल्लाह हैदर अली को जन्नत नसीब करें।