दिल्ली| दिल्ली सांसद भवन स्थित जन्तर-मन्तर सत्याग्रह महा धरना-प्रदर्शन के मध्यम से अगणिपथ के नाम पर नौजवानो के साथ केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा धोका देने के खिलाफ तथा हमसब के नेता राहुल गाँधी जी के द्वारा गरीब,नौजवान,मजदूर,किसान,की आवाज उठाने पर हिटलर नरेंद्र मोदी के इशारे पर ई.डी.CBI तथा संविधानिक संस्थान का दुरुपयोग कर आपने तोता द्वारा श्री राहुल गाँधी जी को डराया जा रहा है,राहुल गाँधी,हिटलर मोदी की गिददड भवकी से डरने वाले नही है राहुल जी देश की आजादी,कुर्बानी देने वाले परिवार का है उसी तरह आज अँग्रेज के दलाल हिटलर नरेंद्र मोदी से देश के नौजवान देश के दबे कुचले गरीब जनता के लिए संघर्ष कर रहे देश के करोड़ो कार्यकर्ता राहुल जी के साथ हिटलर नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड फेंकने के लिए कमद से कदम मिलाकर संघर्ष करने के लिए तैयार है। हिटलर मोदी की हर गलत कदम का हर मोर्चे पर कांग्रेस जोरदार संघर्ष करते रहेगी जब तक निकम्मी नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड फेक नही देती।
धरना-प्रदर्शन मे अखिल भारतीय कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओ के साथ समी कांग्रेस सांसद/ तथा धनबाद से AICC सदस्य संतोष सिंह,झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतीनीधी शमशेर आलम,धनबाद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस जाहिर अंसारी,पुर्व अध्यक्ष बाबु अंसारी,सोनु कुमार,तारिक हबीब,शहीद रजा,मनीष कुमार शामिल हुए।