फादर्स डे के मौके पर कराया गया जरूरतमंदों को भोजन-केयर एंड सर्व  फाउंडेशन

स्विजरलैंड और अमेरिका से धनबाद के जरूरतमंदों को करा रहे हैं भोजन

धनबाद| समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन के माध्यम से गरीब,असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए देश के कोने-कोने से दानदाताओं ने अपना दिल खोलकर दान दिए। अब यह दानदाताओं का सीमा सात समुंदर पार से भी आना शुरू हुआ है। संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि यह संस्था द्वारा उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है। आज के दानदाता स्विजरलैंड से भास्कर देवा और उनकी पत्नी ओइन्द्रिला चक्रवर्ती आपने एक वर्ष के बच्चे प्राकृती देवा “हिया” के जन्मदिन पर दान दिये जबकि अमेरिका से पंकजक्ष्य पीके के जन्मदिन पर विनय कुमार सिंह ने भेजे। आज का भोजन में पूरी,चावल,दाल,सब्जी, मीठा, खीर केक और आइसक्रीम बांटा गया, आज करीबन 142 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया है।

 इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष की अलावे राबिन चटर्जी, सतीश कुमार सिंह,दीपांकर बनर्जी,दिलिप कुमार चौधरी,संतोष प्रमाणिक,शैलेन्द्र कुमार वर्मा, अजय कुमार चौधरी, अमित कुमार, धीरज गुप्ता और नीलकमल खवास बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *