मधुकांत सहाय की रिपोर्ट
धनबाद /भूली| केंद्र सरकार की सेना भर्ती को लेकर बनाई अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह भी भुली बाइपास रॉड मुख्य मार्ग पर युवाओं ने सड़क पर कर टायर जला आगजनी और नारेबाजी कर विरोध जताया। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सरकार की सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ उग्र हुए युवाओं दर्जनों दर्जनोंकी संख्या में एक जुट होकर हाथों में तिरंगा लिए सड़क पर उतर आए। इस दौरान कई भुली बाइपास रॉड सड़को पर युवाओं ने टायर और केंद्र सरकार का पुतला फूंक अपने अपने गुस्से का इजहार किया। इस दौरान युवा केन्द्र सरकार की इस योजना के खिलाफ लगातार नारेबाजी भी करते नजर आए। युवाओं का कहना था कि सेना भर्ती के लिए वे कई सालों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने सेना में चार साल सेवा देने की योजना बनाकर इसे युवाओं का ही मजाक बना दिया। भुली बाइपास रॉड मुख्य सड़क घंटो जाम रहा, जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। एग्जाम देने जा रहे छात्राओं के साथ युवाओं ने बदसलूकी की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद एग्जाम देने वाले छात्राओं को जाने दिया गया। सड़क जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार बन गई थी। वहीं जाम की सूचना पाकर भूली ओपी प्रभारी नंदू पाल सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंची और तुरंत जाम को खुलवा दिया।