लोयाबाद।धनबाद| अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की करकेंद शाखा द्वारा करकेंद कतरास रोड 407 स्टैंड के पास में आरओ ठंडे पानी की निशुल्क अमृतधारा (पनशाला) का उद्घाटन किया गया। शीतल जल हेतु मशीन मंच के प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल के द्वारा उपलब्ध कराई गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण गोयल वर्तमान प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेक लिलहा करकेंद शाखा के अध्यक्ष, मोहित बंसल, अनिल बंसल, आनंद खंडेलवाल, दिलीप जिंदल, मनोज गोयल, श्रीराम भट्टर, शुभम गोयल, निर्मल शर्मा , शिवम शर्मा , मनोज गोयल, रवि चौधरी, सुभाष पासवान आदि मौजूद थे।
Categories: