संवाददाता चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई |जमुई| अनिश्चितकालीन धरना दे रहे शिक्षकों की माँग पर एक सप्ताह के अंदर विचार नहीं हुआ तो सडक से सदन तक होगी आर-पार की लडाई भाकपा माले शिक्षकों की माँग पर विचार करे प्रशासन नहीं तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में होगी तालाबंदी-भाकपा माले जमुई के अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में भाकपा माले की और से चकाई पार्टी कार्यालय से जुलुस निकाल कर चकाई चौक पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के चकाई प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि जमुई जिला अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा 202शिक्षकों को 2019से 32महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं अनिश्चितकालीन धरना का आज 6ठा दिन है परंतु आन्दोलनरत शिक्षकों के मांगों पर जमुई जिला प्रशासन गंभीर नहीं है छः दिन पूरे होने पर भी प्रशासन की और से इस पर कोई विचार नहीं करना घोर आश्चर्य है इससे पता चलता है कि शिक्षा और शिक्षकों के प्रति सरकार कितनी गंभीर है 32माह के वेतन के लिए अनिश्चितकालीन धरना दे रहे शिक्षकों को भूखे मरने की नौबत आ गई है शिक्षकों का यह आन्दोलन बिहार की बदहाली की दांसता कह रही है कि सरकार और प्रशासन शिक्षा और शिक्षकों के प्रति कितना गंभीर है यह आन्दोलन बिहार की नीतीश सरकार में की न्याय के साथ विकास का पोल खोलने के लिए काफी है देश के भविष्य बच्चों को शिक्षा देने वाले गुरु भूखे पेट रहेंगे तो बच्चों का भविष्य क्या होगा यदि शिक्षकों के मांगों पर जमुई जिला प्रशासन और सरकार विचार नहीं करती है तो भाकपा माले और महागठबंधन की और से सडक से सदन आर पार की लडाई लडेगी कार्यक्रम में कालू मरांडी मोहम्मद सलीम अंसारी, बासुदेव हांसदा राजकिशोर किसकू भैरो सिंह खूबलाल राणा सीताराम यादव बिनोद पंडित विद्याधर राय लटटू पंडित प्रभु मरांडी समेत दर्जनो की संख्या में लोगों ने भाग लिया