लोयाबाद।धनबाद| डेफोडिल्स एकाडेमी करकेन्द विद्यालय के प्रांगण मे स्वर्गीय महान गणितज्ञ चण्डीचरण वनर्जी की 22 वी पूण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई आज के इस कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि झरिया विधायक नीरज पूर्णिमा सिंह थी कार्यक्रम की शुरुआत महान गणितज्ञ चण्डीचरण वनर्जी के सम्मान मे दो मिनट का मौन रखा गया तत्पाशचात उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम ऑखों से श्रद्वाजलि दी गई आज के इस श्रद्वाजलि सभा को नीरज पूर्णमा सिंह श्रीराम चौरसिया संजय जयसवाल चंदन सर एवं शम्भु सर ने सम्वोधित किया झरिया विधायिका पूर्णिमा सिंह ने स्वर्गीय
चण्डीचरण वनर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वोली कि मै बहुत गर्व महसुस कर २ही हूँ कि आज मुझे करकेन्द के इस महान गणितज्ञ स्वर्गीय चण्डीचरण क्नर्जी के पूण्यतिथि मे पूष्प अर्पित करने का मोका मिला है करकेन्द की धरती को गर्व है कि ३स महान गणितज्ञ का कार्यक्षेत्र इस क्षेत्र मे रहा है वो विधार्थी धन्य है जो इस महान गणितज्ञ से शिक्षा प्राप्त किया हो आज देश को इसी तरह शिक्षको की जरूरत है जो देश मे शिक्षा का दीप जला सके आज के इस कार्यक्रम को सफल वनाने मे विद्यालय के शिक्षक छात्र एवं क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियो की भूमिका काफी सराहनिय रही
मौके पर प्राचार्य तापस बनर्जी उप प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी चंदन पासवान अनिल सर कौसर संजय दत्ता सहानी सर कौशल झा जय प्रकाश चौधरी निशा मिश्रा सुष्मिता रवानी