धनबाद /भूली| न्यूज़ 12 भारत में छपी खबर को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अभिजीत ने मानव सेवा मंदिर में इस तरह की कोई कार्य करता है तो उस पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि कोविंड कॉल में भूली क्षेत्रीय अस्पताल नोडल डॉक्टर के रूप में मानव सेवा का कार्य किया डॉ अभिजीत ने बताया मानव सेवा ही सर्वोपरि है मेरे इस सेवा धर्म से भूली के लोगों को जो सुविधा मिल रही है उससे कुछ असामाजिक लोग मेरे छवि को धूमिल करने की प्रयास में लगे है आगे डॉक्टर अभिजीत ने
बताया मैं क्षेत्रीय अस्पताल में सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत होते हुए भी एक डॉक्टर की तरह अपना कार्य का निर्वाहन कर रहा हूं मेरे लिए टिफिन टाइम या छुट्टी का समय कोई मायने नहीं रहता है अगर उस वक्त भी कोई मरीज मेरे पास है तो मैं सबसे पहले उस मरीज को समय जरूर देता हूं क्योंकि मेरे लिए मानव सेवा ही सर्वोपरि है साथ ही उन्होंने यह भी कहा हॉस्पिटल में कोई स्टाफ अगर मरीज के साथ किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार या उसके साथ किसी तरह का कोई कठिनाई हो तो सीधे हमसे संपर्क करें तुरंत कार्रवाई होगी और उस मरीज की समस्याओं का समाधान आगे डॉक्टर ने बताया भूली
क्षेत्रीय हॉस्पिटल में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण का कार्य की है इस भीषण गर्मी में भी मरीजों का ध्यान रखते हुए बरसों से खराब पड़े जरनेटर को बनवाया गया जो लोग पहले हॉस्पिटल के कार्य को जिम्मेदारी से नहीं करते थे आज उन्हें काम करना पड़ रहा है और हॉस्पिटल के जितने भी स्टाफ हमारे सहयोगी है सब हमारे कार्यों के साथ खड़े रहते हैं कुछ लोग होंगे जो हमारी बढ़ती ख्याति से ईर्ष्या होती हो लेकिन उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मानव सेवा ही मेरा पहला धर्म है।