धनबाद | भारतीय सेना में संविदा पर आधारित नई भर्ती नीति के तहत अग्निपथ योजना के विरोध में प्रोफेशनल कांग्रेस धनबाद द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के माध्यम से तानाशाही भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने तथा युवाओं को अपने जायज मांगों को लिये गांधी जी के बताए मार्ग सत्य और अहिंसा अपनाने का आह्वान किया ।
इस मौके पर धनबाद जिला प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रो डी के सिंह ने कहा कि अग्नीपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य को बर्बाद तथा देश को असुरक्षित करने की योजना साबित होगा। इस योजना के माध्यम से सरकारी पैसे से देश के युवाओं को ट्रेनिंग देकर निजीकरण के दौर में अंबानी अदानी द्वारा अधिकृत कंपनियों में 4 वर्षों के बाद सिक्योरिटी गार्ड बनाने व उनका गुलाम बनाने की योजना है । उन्होंने देश के युवा पीढ़ी से आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह गांधी जी ने सत्याग्रह के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत कि जडें हिला दी , देश के किसानों ने तानाशाह सरकार को घूटने टिका दिए उसी तरह आज आप लोगों भी अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण और अहिंसक ढंग से आंदोलन करें ।
इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ,सुंदर यादव,श्रीराम चौरसिया,संजय जायसवाल,सुनील कश्यप ,कामता पासवान,अवधेश पासवान,सेवालाल सोनकर, प्रो डी के झा, राकेश कुमार, कार्तिक घोष, सिकंदर आजम ,राजकुमार, आशीष सिन्हा, विशाल राउत,रविशंकर सिहं, नीतिश कुमार , सत्यम कुमार,अमित मिश्रा, अभिषेक कुमार, गणेश कुमार सहित दर्जनों उपस्थित थे