सीएजी गैस नहीं मिलने पर कांड्रा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में टेंपो चालकों ने दूसरे दिन भी काटा बवाल

कांड्रा से जी0 कुमार की रिपोर्ट

कांड्रा | सीएनजी गैस से चलने वाले टेंपो के चालको ने सीएनजी गैस नहीं मिलने पर कांड्रा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में रविवार को जमकर बवाल काटा. सीएनजी गैस सही समय में नहीं मिलने के कारण सीएनजी गैस से चलने वाले टेंपो के मालिक और चालक बुरी तरह परेशान हो गए हैं. उनकी स्थिति ना घर की रही ना घाट की. बता दे कि एक तरफ सरकार डीजल ऑटो को बंद कर सीएनजी औटो बाजार में ला रही है, दूसरी तरफ सीएनजी को लेकर राज्य भर में हाहाकार मचा हुआ है. आलम यह है। कि सीएनजी रिफिलिंग कराने के लिए ऑटो चालकों लंबी कतार में लगना पड़ रहा।सभी ने सरकार का आदेश मान कर डीजल- पेट्रोल की गाड़ियां बिक्री कर बैंक से कर्ज लेकर सीएनजी ऑटो खरीदा है. सीएनजी समय पर नहीं मिलने के कारण भुखमरी की समस्या हो गयी है. समय पर सीएनजी गैस नहीं मिलने के कारण फाइनेंसर गाडी जमा करने की धमकी देते हैं. सीएनजी गैस समय पर नहीं मिलने के कारण विद्यालय में विद्यार्थियों को ले जाने वाले ऑर्डर छूट गए हैं. 10 से 12 घंटे पंप में सीएनजी गैस के इंतजार में खड़े रहते हैं फिर भी गैस नहीं मिलता. गैस नहीं मिलने के कारण वे गाड़ियां नहीं चला
पा रहे हैं. जिससे इनके घर में भुखमरी की समस्या हो गयी है. इसके साथ ही बैंक वाले बार- बार किस्त जमा करने का तगादा कर रहे।। सीएनजी सही समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण टेम्पो चालको में काफी रोष व्याप्त है आपको बताते चलें कि बिते शुक्रवार को भी ऑटो चालकों ने कांड्रा पेट्रोल पंप में सीएनजी की समस्या को लेकर जमकर बवाल किया था।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *