संवाददाता| चुन्ना कुमार दुबे|
चकाई। चकाई की सेवानिवृत शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी की हार्टअटैक आने से शनिवार को निधन हो गया वही उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई बताया जाता है कि लक्ष्मी कुमारी कई दिनों से हार्ट की बीमारी से ग्रसित थी जिस कारण देवघर के बरमसिया स्थित आवास पर उनकी गुरुवार को हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई. स्व0 लक्ष्मी कुमारी चकाई के नगरी तीनघारा सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षिका के रूप में कार्य की थी एवं वह नगड़ी गांव की रहने वाली थी उनकी उम्र 65 वर्ष थी वही उनके निधन की खबर मिलते ही गिरिडीह एसडीएम स्मृति कुमारी शिक्षक नारायण दास मनोज कुमार दास दशरथ दास दिलीप दास अजीत कुमार प्रसाद शेखर प्रसाद गुड्डू दास, आरएन प्रसाद राजेंद्र दास राजीव कुमार ओम प्रकाश रंजन बिट्टू कुमार बिना प्रकाश शशि शेखर शशि भूषण आदि ने गरही शौक संवेदना व्यक्त की