भुली। भुली शिवपुरी स्थित संत शिरोमणि रविदास आश्रम में रविदास विचार मंच ने कांशीराम का 87 विन जयंती पर श्रधांजलि सभा का आयोजन कर कांशीराम के तश्वीर पर माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित किया। रविदास विचार मंच ने गोष्ठी का आयोजन कर कांशीराम के कार्य व व्यक्तित्व पर चर्चा की।
मौके पर परिसंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छोटू राम ने कहा कि कांशीराम दलितों के उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। समाज मे दलितों महा दलितों के सामाजिक सुरक्षा और शिक्षा को प्राथमिकता दी। समाज के मुख्य धारा से जुड़ने और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की प्रेणना दी। सिर्फ राजनीतिक जीवन मे ही नही सामाजिक जीवन मे भी समाज के दबे कुचले दलितों के हक की लड़ाई लड़ समाज मे सम्मान के साथ जीवन जीने की प्रेरणास्रोत रहे कांशीराम के विचार आज भी प्रासंगिक है और अनुशरण करने योग्य है। इनके विचारो के पथ पर चल कर सामाजिक सुरक्षा व सम्मान को पाया जा सकता है।
मौके पर संतोष कुमार, छोटन प्रसाद राम, सीता राम दास, रामाश्रय प्रसाद, अर्जुन राजभर, रामदेव दास, राम सागर राम, चंदन कुमार, संजय दास, शम्भू प्रसाद, शिवचंद्र कुमार, राजीव कुमार, धुरकेश दास, सुदामा राम, कमलेश कुमार, अनिल दास, मोहन कुमार, मनोज दास, महेश दास, विनोद कुमार, सुरेश दास, रामचंद्र रविदास, जितेंद्र दास, अजित राम, सत्यनारायण बीपी, बबलू कुमार मिश्री राम, उपेंद्र रविदास, मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे।