छत्तीसगढ़ / सूरजपुर में 15 दिन पूर्व NH को जाम करने के मामले में अपराध दर्ज कर देने के विरोध में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आज कोतवाली थाने के सामने बैठ विरोध प्रदर्शन कर सामुहिक गिरफ्तारी की माँग करने लगे बता दें कि 01 मार्च को सूरजपुर में अतिक्रमण हटाने के विरोध में तिलसिवां के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया था इनकी मांग थी कि प्रशासन ने जिन आदिवासियों को बेदखल कर बुलडोजर चलवा दिया था जिससे परिवार और उसके साथ जीव जंतु बेघर हो गए हैं उन्हें न्याय दिया जाए,,,, लगभग दो माह पूर्व प्रशासन ने दो परिवारों से शासकीय भूमि खाली करवाया था तबसे ये परिवार जिला पंचायत के सामने 21 दिन से धरने पर बैठा है लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सुध नही लिया जिस पर आदिवासी परिवार को न्याय दिलाने किसान संगठन ने प्रशासन को लिखित सूचना देकर सूरजपुर से होकर गुजरने वाली NH 43 राष्ट्रीय राज्य मार्ग बाधित कर दिया और मौके पर पहुंचे SDM की समझाइश पर आंदोलन खत्म कर दिया गय वहीँ दूसरे दिन इन 17 किसान नेताओं सहित 200 लोगों पर अपराध दर्ज कर दिया था जिसके विरोध में आज लगभग 300 की संख्या में किसान मजदूर संगठन के लोग गिरफ्तारी देने व निःशर्त दर्ज अपराध वापस लेने की माँग कर कोतवाली थाने के सामने घण्टों बैठ प्रदर्शन करते रहे,,, जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दर्ज अपराध वापस लेने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों से प्रदर्शन समाप्त कर दिया