भुली। न्यू झारखंड लोक कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित जेनेक्स इंटरनेशनल स्कूल का पहला स्थापना दिवस सादे तौर पर मनाया गया। जेनेक्स इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक व संरक्षक कामता प्रसाद सिंह व प्राचार्य ए के पाण्डेय ने उक्त अवसर पर दिप प्रज्ज्वलित किया और स्वर्गीय कालिका प्रसाद सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मौके पर प्राचार्य ए के पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि जेनेक्स इंटरनेशनल स्कूल के स्थापना दिवस के बाद कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षण संस्थान बंद हो गई। मगर कोरोना संक्रमण के दौरान भी जेनेक्स के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ा गया और उच्च वैश्विक तकनीक से शिक्षा दी गई। पूरा देश जब लॉक डाउन की स्थिति में था और अनलॉक की स्थिति में उबर रहा था तो सबसे ज्यादा शिक्षा क्षेत्र प्रभावित हुआ। मगर इस काल मे भी जेनेक्स इंटरनेशनल स्कूल ने इसे एक चुनौती की तरह लिया और अपने संस्थान के छात्रों को बेहतरीन शिक्षा से जोड़े रखा और इस अभियान में छात्रों के साथ उनके अभिभावकों और हमारी पूरी शिक्षकों की टीम ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से सहयोग किया।
ए के पांडेय ने भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तार से बताया कि जेनेक्स आने वाले समय मे नर्सरी में दाखिल होने वाले छात्रों को 12 वीं तक कि शिक्षा एक छत के नीचे उपलब्ध कराने की कटिबद्धता से कार्य कर रही है। जेनेक्स इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई बोर्ड के मानक को पूरा करती है और आने वाला समय में जेनेक्स इंटरनेशनल स्कूल सम्पूर्ण विश्व स्तरीय तकनीक और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के साथ नेतृत्व क्षमता गढ़ने की दक्षता पर खड़ा उतरेगी।
नितंजन सिंह ने मौके पर कहा कि स्वर्गीय कालिका प्रसाद सिंह ने शिक्षा को लेकर जो सपना देखा था जेनेक्स इंटरनेशनल स्कूल उन्ही सपनो को साकार करने में सफल होगा । शिक्षा सिर्फ रोजगार के लिए नही बल्कि मानव चरित्र निर्माण और समाजकल्याण की भावना से सुसज्जित होना चाहिए।
मौके पर भाजपा नेता मानस प्रसुन्न, मनोरंजन सिंह, शिवपूजन गोप, राजेन्द्र प्रसाद, प्रियंका पांडेय, रेणु कुमारी, ममता कुमारी, पायल सेजवानी, मोनिका देवी, माया कुमारी, मिंटू कुमार आदि मौजूद थे।