अग्निपथ : 04 साल की नौकरी 30 हजार वेतन 48 लाख का बीमा
जमुई बिहार|संवाददाता|चुन्ना कुमार दुबे| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अग्निपथ योजना की घोषणा की इस योजना के तहत देश के युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा अग्निपथ योजना के तहत चुने गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा अग्निपथ देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देगा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ स्कीम के तहत देश के युवाओं को 04 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी अधिकारिक बयान में कहा गया है कि 04 साल की कार्य अवधि पूरी होने के बाद अग्निवीर को एकमुश्त सेवानिधि पैकेज का भुगतान भी किया जाएगा जो इनकम टैक्स से फ्री होगा अग्निपथ स्कीम में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए इसमें भर्ती उसी प्रक्रिया से होगी जैसे आम सेना की होती है यानी भर्ती सेना के तय नियमानुसार ही होगी इसमें भर्ती के बाद नामित जन को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 04 सालों तक सशस्त्र बलों में सेवा करने का मौका मिलेगा रक्षा मंत्रालय के मुताबिक सेवा निधि पैकेज के तहत सैनिकों को पहले साल 04.76 लाख रुपये का सालाना पैकेज और चौथे साल में 06.92 लाख रुपये का पैकेज मिलेगा मासिक वेतन की बात करें तो पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपये मासिक पे पर रखा जाएगा चौथे साल तक यह मासिक वेतन 40 हजार रुपये हो जाएंगे उल्लेखनीय है कि ईपीएफ और पीपीएफ की सुविधा अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती करने वाले सारे उम्मीदवारों को मिलेगी अग्निवीर मासिक परिलब्धियों में 30 प्रतिशत का योगदान देंगे और एक समान राशि का योगदान सरकार द्वारा किया जाएगा इसे इनकम टैक्स से छूट मिलेगी रक्षा मंत्रालय ने इसके साथ ही बताया है कि ग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती युवाओं को ग्रेच्युटी और पेंशन लाभ का कोई अधिकार नहीं होगा |