जमुई बिहार|संवाददाता|चुन्ना कुमार दुबे| बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में जमुई जिला की स्थिति काफी बेहतर है उक्त अधिनियम के क्रियान्वयन में इस जिला को राज्य स्तर पर रैंकिंग के बाद तीसरा स्थान हासिल हुआ है सर्वविदित है कि अधिनियम के क्रियान्वयन के परफारमेंस के आधार पर सूबे स्तर पर सभी जिलों की रैंकिंग की जाती है रैंकिंग के दरम्यान बेहतर क्रियान्वयन के लिए जमुई जिला को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है गौरतलब है कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में उपलब्धियों के आधार पर सूबे स्तर पर विभिन्न जिलों की रैंकिंग बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी (सामान्य प्रशासन विभाग) द्वारा की जाती है अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय और जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा निष्पादित मामलों में लोक प्राधिकारों की उपस्थिति 99.48 प्रतिशत रहा जो इस मामले में बेहतर माना जा रहा है जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के मामले में जमुई जिला को सूबे में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर मुदित होते हुए कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारी और बेहतर कार्य कर इस जिला को प्रथम स्थान पर बिठाने में कामयाबी हासिल करें उन्होंने तय समय सीमा में मामलों के निष्पादन में निर्धारित 30 अंक में जमुई जिला को 28.32 अंक प्राप्त होने की जानकारी देते हुए कहा कि लोक प्राधिकारों की उपस्थिति के लिए जमुई जिले को 10 अंक में 09.95 अंक प्राप्त हुए हैं उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण का प्रतिशत बढ़ाने के साथ रैंकिंग में और सुधार लाने का निर्देश दिया |