धनबाद| झरिया |असलम अंसारी। झरिया स्थित ऊपर कुंलीनूरी मस्जिद के समीप विद्युत तार की जर्जर होने के कारण कभी भी अप्रिय घटना हो सकता है। वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कैसर साहब ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि नूरी मस्जिद के समीप बिजली का तार काफी टूटा हुआ है एवं जर्जर स्थिति में है कभी भी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है इसलिए विद्युत अभियंता एवं स्थानीय प्रशासनिक स्तर के लोगों को सूचित करते हुए यह मांग करता हूं कि विद्युत तार मरम्मत कर दिया जाए एवं एवं जर्जर बिजली का पोल को बदल दिया जाए।
जिससे कि दुर्घटना होने से बचा जा सके कारण की नूरी मस्जिद चौक के समीप भीड़भाड़ वाले स्थान है एवं उर्दू उच्च विद्यालय मिल्लत अकैडमी स्कूल के समीप काफी छात्र छात्राओं का विद्यालय जाना पड़ता है शिक्षा प्राप्त करने के लिए। इसलिए बिजली की खस्ताहाल को देखते हुए यह कार्य किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष कैसर साहब ने बताया कि बिजली विभाग के पास कई बार सूचना देने के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं बड़े अफसोस की बात है पुनः एक बार मांग करता हूं कि इस कार्य को करा दिया जाए।