चकाई जमुई|संवाददाता|चुन्ना कुमार दुबे| प्रखंड के नोवाडीह पंचायत के वार्ड पार्षद लालू पासवान की गिरिडीह के जमुआ इलाके में हत्या कर दी गई हत्या के बाद पूर्व विधायक सावित्री देवी के नेतृत्व में राजद का एक शिष्टमंडल मृतक के पैसराताड़ घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली उन्होंने मृतक की पत्नी बच्चों एवं माता-पिता से मिलकर शोक जताया
कहा कि लालू पासवान जैसे कर्मठ वार्ड पार्षद की हत्या काफी दुखद है इसकी जितनी भी निदा की जाए कम होगी उन्होंने गिरिडीह पुलिस प्रशासन से हत्या में शामिल सभी 10 आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की पूर्व विधायक ने चकाई बीडीओ दुर्गाशंकर से बात कर मृतक के शवजनों को अविलंब पांच लाख रुपये सरकारी सहायता मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन एवं आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही उन्होंने पत्नी को भरोसा दिलाया कि अगर पुलिस हत्यारों को बचाने का प्रयास करेगी तो धरना प्रदर्शन करने में भी देर नहीं करेंगे तीन दिन पूर्व अपने बहन को न्याय दिलाने जमुआ गए वार्ड पार्षद लालू पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी जमुआ पुलिस ने बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है इस अवसर पर विजय शंकर यादव ललन पासवान जनार्दन यादव बमशंकर दास मुंशी यादव वार्ड सदस्य रमेश दास पंकज कुमार यादव लालू कुमार ललन राकेश पासवान ललन पासवान उपेंद्र शर्मा सरपंच ठाकुर यादव सीता राम पासवान पप्पु दास तेजनारायण सोरेन मौजूद थे|