सुलतानगंज स्टेशन मे बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस मे ब्रेक बेंडिंग में लगी आग मचा अफरातफरी बाल बाल बचे यात्री

भागलपुर|शयामानंद सिह| भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन मे बांका इंटरसिटी 13241 अफ में ब्रेक बेंडिंग के समय आग लगने पर धुधुकर धुआ निकले पर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस मे मचा अफरातफरी बाल बाल बचे लोग। स्टेशन परिसर में आग लगने कि खबर पर अफरातफरी होने पर स्टेशन मास्टर दिपक कुमार ,आरपीएफ, जीआरपीएफ दल बल के साथ अगनी यंत्र लेकर पहुचकर आग पर काबु पा लिया गया हैं।स्टेशन मास्टर दिपक कुमार ने बताया कि बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस 13241अफ 11 बजकर 11 मिनट पर पहुचने पर ब्रेक बेंडिंग के समय आग लगने पर धुधुकर धुआ निकलने पर जीआरपीएफ ,आरपीएफ दल बल के साथ अगनीयंत्र से आग पर काबु पा लिया गया हैं।यह खबर अकबरनगर स्टेशन मास्टर के द्वारा बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरने के दौरान दि गए थी।पहले  से ही स्टेशन मे आरपीएफ जीआरपीएफ अग्नियंत्र लेकर मुस्तैद होने पर कोई हताहत नहीं हुआ हैं।हफरातफरी मचने पर नियंत्रण कर लिये गए।इस दौरान आरपीएफ एंव जीआरपीएफ के तमाम पुलिस बल मौजुद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *