श्रावणी मेला को लेकर थाना अध्यक्ष ने पंडा व दुकानदारों के साथ किये संयुक्त बैठक किये

भागलपुर|शयामानंद सिह| भागलपुर  सुल्तानगंज थाना परिसर में  थानाध्यक्ष लाल बहादुर कि अध्यक्षता में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले कि तैयारी को लेकर सुलतानगंज अजगैबीनाथ गंगा घाट के दुकानदारो एवं पंडा पुरोहितों के साथ संयुक्त  बैठक किये। बैठक में श्रावणी मेला को सफल बनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं थाना अध्यक्ष लाल बहादुर ने पंडा एवं दुकानदारों को ससमय अपना अपना पहचान पत्र बनाने का निर्देश दिये। जन संसद के संगरक्षक सह विकास परिषद के अध्यक्ष अजीत कुमार ने गंगा घाट मे चोरी कि घटना पर नकल कशने कि बात कही।वहीं थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने गंगा घाटों मे चार टावर लगाकर  सुरक्षा किये जाएगे।एंव सीसीटीवी कैमरा, नाव से भी सुरक्षा व्यवस्था कि जाएगी।इस बार चोरी कि घटना को अंजाम देनेवालो को तुरंत पकडा लिये जाएगे। । इस दौरान  विकास कुमार कर्ण,रंजीत कुमार, सहित गंगा घाट के दुकानदार एवं पंडा  मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *