संवादाता तुषार शुक्ला
लखीमपुर–खीरी । पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देशन पर महिला थाना परिवार परार्मश केन्द्र में थानाध्यक्ष थाना महिला शकुन्तला उपाध्याय की उपस्थित मे 25 परिवारिक मामले में 9 जोड़ो मे सुलह समझौता कराके विदाई कराई व साथ साथ भेजा गया है । महिला थाने पर परामर्श केन्द्र मे थानाध्यक्ष शकुन्तला उपाध्याय एवं काउन्शलर श्रीमती किरन अग्रवाल, कय्यूम ज़रवानी, सुश्री कुसुम गुप्ता , श्रीमती नीति गुप्ता के द्वारा घरेलू हिंसा , व दहेज मांगने की शिकायत मे सुलह समझौते का प्रयास करके 9 जोड़ो को आशीर्वाद देकर बिदाई कराई व अन्य शेष मामले मे सुलह का अवशर दिया गया है परामर्श केन्द्र पर महिला आरक्षी शाशी प्रभा , रेनू सिंह , नीलम सांगवान, प्रीति सिंह उपस्थिति रही है।
Categories: