भिलाई |छत्तीसगढ़|अभिषेक शावल| सुपेला संडे मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए तथा सड़क को सुगम बनाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए रविवार के तड़के निगम की पांच संयुक्त टीम ने मिलकर कार्रवाई की और 44 स्थानों पर से अतिक्रमण एवं कब्जा हटाया । इससे पूर्व विगत दो-तीन दिनों से समझाइश दी जा रही थी। बावजूद इसके कुछ लोगों ने फिर से टेबल पर रख कर तथा बांस बल्ली गढ़ाकर समान विक्रय करना प्रारंभ कर दिया था। जिसको देखते हुए सुबह से पहुंची टीम ने सड़कों पर रखे टेबल को हटवाया और बांस, बल्ली को जेसीबी की सहायता से उखाड़कर जब्ती बनाई। दूसरी ओर कई लोगों ने सड़क के किनारे मलबा बिखेरकर रखा हुआ था, रेत और गिट्टी होने के कारण सड़क में आवागमन प्रभावित हो रहा था, ऐसे सभी मलबा को निगम ने जब्ती बनाया। इस दौरान लगातार पुलिस प्रशासन की टीम तथा पेट्रोलिंग वाहन मॉनिटरिंग करती रही। जोन आयुक्त मनीष गायकवाड ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व्यवसायियों से चर्चा की।इससे पूर्व अप्रैल माह में सुपेला संडे मार्केट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सड़क को सुगम किया गया था। फिर से मार्केट अव्यवस्थित ना हो इस उद्देश्य से इस रविवार को भी निगम की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ और प्लानिंग के साथ संडे मार्केट में कार्यवाही के लिए मौजूद रही।