राशनकार्डधारियों के लिए राहत की खबर

धनबाद झरिया| असलम अंसारी| झारखण्ड सराकर ने राज्यभर के सभी राशन कार्डधारियों को बड़ी राहत दी है। अब सभी राशन कार्डधारियों को माह मई 2022 का राशन का उठाव 30 जून तक कर सकतें है। वहीं अगर डीलर राशन देने में मनाही करता है तो लोक शिकायत प्रबंधन प्रणाली की टोल फ्री नम्बर 1967 या 1800 2125512 पर कॉल कर के डीलर के विरुद्ध शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *