रायपुर | छत्तीसगढ़ | राज्यसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीति तेज है क्रॉस वोटिंग होने के डर से हरियाणा कांग्रेस के विधायक इन दिनों राजधानी रायपुर में है वही कई कांग्रेस पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी भी राजधानी पहुंच रहे है छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री भी लगातार विधायको से मुलाकात कर रहे है कांग्रेस इस मुलाकात को छत्तीसगढ़ में चल रहे योजनों को जाने की एक पहल बता रही है वही विपक्ष इस मुलाकात और विधायको के छत्तीसगढ़ आने पर लगातर राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी पर हमलावर है छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने हरियाणा कांग्रेस के विधायकों के साथ हुए मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी विधायक को छत्तीसगढ़ की योजनाओं को जानने की जिज्ञासा है सभी को यहां चल रही प्रमुख योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी जा रही है वही पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसते हुऐ कहा की छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए चारागाह बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम बना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के लोगों की कोई चिंता नहीं है। यहां के विकास की चिंता नहीं है। वे सिर्फ अपने पद बचाने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को खुश करने में जुटे है।.