एडीजी कमजोर वर्ग ने नवगछिया न्यू पुलिस लाइन में पदाधिकारियों के साथ की बैठक

अपराध हो तो त्वरित कार्रवाई करें पुलिस : एडीजी कमजोर वर्ग

भागलपुर। शयामानंद सिह|   भागलपुर,नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में एडीजी कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव ने नवगछिया पुलिस के साथ एक समीक्षा बैठक कर अपराध नियंत्रण के संबंध में विभिन्न कांडों की समीक्षा की है. न्यू पुलिस लाइन पहुंचते ही एडीजी को गार्ड आर्फ आनर दे कर सम्मानित किया गया. इसके बाद एडीजी ने घंटों नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया. बैठक के बाद पत्रकारों से एडीजी कमजोर वर्ग ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर कुल 16 बिंदुओं पर जिले में अपराध नियंत्रण और कांडों के निष्पादन विषय पर समीक्षा की गयी है. उन्होंने कहा कि घटनाएं हुई हैं लेकिन समय से गिरफ्तारी और अनुसंधान हो जाने से अपराधियों में भय का वातावरण होता है. पदाधिकारी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है आये दिन और अच्छा होगा. एडीजी ने कहा कि यहां अच्छी बात है कि यहां के पदाधिकारी और पुलिसकर्मी प्रयास कर रहे हैं. एडीजी ने कहा कि लूट की घटना हुई है लेकिन सबका उद्भेदन हो गया है. एडीजी ने कहा कि कोई भी वारदात हो तो त्वरित कार्रवाई हो, कमजोर वर्गों के साथ जो भी अपराध हो तो त्वरित कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि कुछ कांडों में प्रगति नहीं देखी गयी तो वैसे मामलों में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. एडीजी ने नवगछिया में विभिन्न संसाधनों के आभाव के बारे में कहा कि संसाधनों का आभाव तो है ही लेकिन इसी में हमें बेहतर काम करना है. इस अवसर पर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत सभी पुलिस कर्मियों और थानाध्यक्षों की मौजूदगी देखी गयी.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *