भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य–केयर एंड सर्व फाउंडेशन।
धनबाद | वर्धमान पश्चिम बंगाल के स्वर्गीय कल्पना गोस्वामी की आज पुण्यतिथि था,इस अवसर पर उनके पुत्री अंजना बर्मन गोस्वामी ने आज धनबाद के गरीब असहाय जरूरतमंदों को केयर एंड सर्व फाउंडेशन के माध्यम से धनबाद स्टेशन के सामने बजरंगबली मंदिर के पीछे भोजन कराएं,आज का भोजन में रोटी चावल दाल सब्जी गुलाब जामुन और आइसक्रीम दीया गया, स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिलने पर जरूरतमंदों में भारी खुशी देखी गई,आज का इस भोजन में धनबाद के भिश्ती मोहल्ला निवासी संजय यादव भी हिस्सेदारी बने,उन्होंने भी अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन कराएं।
आज का इस कार्यक्रम में संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष की अलावे राबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,दिलिप कुमार चौधरी,मोहम्मद मुन्ना,संतोष प्रमाणिक,अभय कुमार,समीर सरकार,ऋपू दमन और सतीश कुमार सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।