लोयावाद| रणधीर प्रसाद बर्मा चौक धनवाद के विभिन्न ग्रामीणो के द्रारा 2 5 2022 को सिजुआ क्षेत्र पाँच के सेन्द्रा वॉसजोड़ा 10 पेंच के के 10 सीम मे धीरज नोनियॉ का दूर्धटना मे मृत्यु मामला मे डी०जी० म० स० एवं पुलिसिया जांच मे धीमी एवं लपरवाही गवाहो का व्यान को लेकर एक दिवशीय धरना दिया गया धरना को सम्बोधित करते हुए आजसू पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा है कि डी० जी० म० स० अभी तक पुरे गवाहो का व्यान नही लिया है स्थानीय पुलिस को विडियो फुटेज गाडी नम्वर आदि उपलब्ध कराने के वाद भी गाडी को पकड़ा नही गया हैं गवाहो को डराया और धमकाया जा रहा हैं घटना को झुठी सावित करना चाह रहा है जो गवाहो और साक्ष्य के रहते सम्भव नही है आज के इस धरना मे मुख्य रूप से जितेन्द्र पासवान उर्फ जितु पासवान संतोष पासवान दिलिप सिंह रामचन्द्र ठाकुर कुल्लु चौधरी रतिलाल महतो विशाल महतो धर्मा गुप्ता एवं सैकडो ग्रामीण शामिल थे