संवाददाता तुषार शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ खीरी। बाजार जा रहे स्वर्णकार पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला, स्वर्णकार से बैग छीनने की गई कोशिश, बदमाशो ने तमंचे से किया फायर, हमले में घायल हुआ व्यापारी राजकुमार, गोला कोतवाली इलाके के अलीगंज के पास की घटना।
मालूम हो कि गोला थाना क्षेत्र के अलीगंज रोड के वेयर हाउस निवासी राजकुमार पुत्र बड़कऊ जो कि सोने चांदी का कार्य व दुकान चलाते हैं। वह प्रत्येक शनिवार गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूडा बाजार को सुबह 10:00 बजे के आसपास जाते हैं। कल भी वह लगभग 10:00 बजे गोला से मूडा बाजार को सोने चांदी से भरा बैग को लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह गोला थाना क्षेत्र के गांव बांसी के पास पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए दो युवकों ने इनकी मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया जब यह नहीं रुके तो उन्होंने फायर झोंक दी। फायर चलने के पश्चात जो व्यापारी हड़बड़ा कर गिर पड़ा। जिनसे बदमाशों ने इनके सोने चांदी से भरे बैग को छीनने की कोशिश की। लेकिन काफी सतर्कता के चलते इनसे बदमाशों ने बैग नहीं छीन पाई और आसपास के ग्रामीणों को अता देख बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए। राजकुमार ने जब इसकी सूचना गोला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय को दी तो मौके पर विवेक उपाध्याय के सहित अलीगंज चौकी प्रभारी सतीश यादव मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों के खिलाफ तलाशी अभियान जारी कर दिया गया है। वहीं कोतवाली में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। वहीं विवेक उपाध्याय ने बताया कि अतिशीघ्र ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।