बैंक लूट एवं डकैती की घटनाओं की रोकथाम को लेकर जमुई पुलिस अधीक्षक के द्वारा बैंक अधिकारियों के साथ किया गया बैठक

जमुई बिहार ।संवाददाता ।चुन्ना कुमार दुबे। जमुई बैंक लूट एवं डकैती की घटनाओं की रोकथाम को लेकर जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन की अध्यक्षता में जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक के मैनेजर और अधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बैठक की गई पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी बैंक मैनेजर पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को भविष्य में होने वाली लूट की घटनाओं से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए बताया कि सभी बैंकों को बैंको में लगाए गए सभी सीएसीटीवी कैमरे को ठीक रखना चाहिए. सीसीटीवी कैमरे में क्लाउड स्टोरेज की व्यस्था करना चाहिए ताकि रिकॉर्डिंग को संरक्षित रखा जा सके. पुलिस और थाना से लगातार संपर्क में रहना अधिक कैश के आवागमन में निश्चित रूप से थाना को सूचित करना संदेहास्पद व्यक्तियों के बैंक में आवागमन से थाना को सूचित करना चाहिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी सभी बैंकों में रोज विजिट करें पेट्रोलिंग गाड़ी द्वारा बैंकों के आसपास के क्षेत्रों पर विशेष नजर रखें बैंकों के आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पता चलने पर तुरंत संज्ञान में लेकर करवाई करें पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने सभी बैंक के पदाधिकारियों की समस्याओं पर भी विचार किया और समस्याओं का निराकरण के लिए आश्वस्त किया बैठक में पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई डॉ राकेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अभिषेक कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा रविशंकर प्रसाद पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष जमुई झाझा चकाई खैरा एवं जिले के बैंक मैनेजर एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *