महिला को डसने के बाद 12 घंटे तक कमरे में जमा रहा ब्लैक कोबरा

इलाज कराने के बजाय गांव के एक मंदिर में घंटों रखा गया महिला को

इलाज कराने के बजाय गांव के एक मंदिर में घंटों रखा गया महिला को
11 घंटे बाद महिला ने तोड़ा दम बेटी की शादी की हो रही थी तैयारी
चकाई जमुई ।संवाददाता। चुन्ना कुमार दुबे । महिला को डसने के बद कमरे में डटा ब्लैक कोबरा चकाई थाना क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत पाटजोड़ी गांव में एक ब्लैक कोबरा दो दिनों से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल पाटजोड़ी गांव निवासी शंभू राय की पुत्री की शादी आगामी 6 जून को होनी थी शादी को लेकर घर में तैयारियां जोरों पर थे गुरुवार की सुबह 9 बजे के करीब शंभू राय की पत्नी कुसुम देवी उर्फ गमनी देवी घर के कमरे में खाना बनाने के लिए चावल निकालने के लिए गई ।तभी घर के कोने में रहे विशालकाय ब्लैक कोबरा सांप ने डस लिया जिसस महिला की स्थिति गंभीर हो गई महिला को इलाज कराने के बजाय गांव के ही एक मंदिर में ले जाकर रख दिया और उसके ठीक होने का इंतजार करने लगे लोगो में मान्यता है कि कोई भी विषैला सांप काट लेता है तो वहां ले जाकर रखने पर वह ठीक हो जाता है इधर सुबह से लेकर रात 8:00 बजे तक महिला को मंदिर परिसर में ही रखा गया लेकिन ठीक होने के बजाय उसकी स्थिति बिगड़ती गई और रात्रि 9:00 बजे के करीब महिला ने दम तोड़ दिया इधर महिला को डसने के बाद ब्लैक कोबरा लगातार कमरे में पूरी तरह फन काढ़े डटा रहा जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के इलाके के लोग दिनभर पहुंचते रहे इसके बावजूद कोबरा टस से मस नहीं हुआ और अपने स्थान पर डटा रहा महिला की मौत होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ब्लैक कोबरा को भी घेर कर कमरे में ही ढेर कर दिया। महिला की मौत से घर में मातम पसर गया मृतक का एक लड़का और दो लड़की है एक लड़की की शादी 6 जून को होने वाली थी जिसकी तैयारी को लेकर घर में चहल पहल और खुशी का माहौल था लेकिन मौत से लोगों में मातम पसर गया इधर ग्रामीणों का कहना है कि जब भी कभी कहीं लोगों को विषैला सांप काट लेता था तो वहां लाने पर ठीक हो जाता था लेकिन यह पहली बार है कि यह महिला ठीक नहीं हुई इधर इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में होती रही शुक्रवार की दोपहर बाद महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *