गोविंदपुर।धनबाद।असलम अंसारी। जेपीएससी में 13 वॉ स्थान हासिल कर डीएसपी पद पर चयनित होने वाले वरियो निवासी इशाक अंसारी के छोटे पुत्र वशीम राजा को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र ओढा कर सम्मानित किए टुंडी विधायक सह सचेतक झारखंड सरकार श्री मथुरा प्रसाद महतो जी के अनुज बसंत महतो । उनके साथ झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मदन महतो, निवास तिवारी आदि मौजूद थे।
Categories: