पीरे तरीकत मौलाना मुफ्ती हाफिज वकारी सैयद शाह जुनेद अली, फिरदोसी खान, शेखपुरा बिहार एवं हजरत मौलाना सैफुद्दीन फिर दोषी बिहार शरीफ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में
धनबाद झरिया असलम अंसारी। बीती रात हर्षोल्लास के साथ जलसे का प्रोग्राम किया गया। अतिथियों के द्वारा मदरसा अहले सुन्नत गौसिया अरबिया जामा मस्जिद बरारी में जो बच्चे हाफिज बन चुके हैं उन्हें अतिथियों के द्वारा पगड़ी दस्तारबंदी करते हुए उन्हें फूल माला से नवाजा गया। इस मौके पर और अपनी तकरीर में लोगों ने रात भर तकरीर किए जिसमें इस्लाम मजहब के तौर-तरीके पर चलने पर बल
दिया गया एवं एक सौ वर्ष बरारी जामा मस्जिद पूरा होने पर खुशी जाहिर की इस मौके पर कई नात एवं कवि पढ़कर लोगों को मन मोह लिया सभी ने रात भर जलसे का प्रोग्राम सुनकर सवाब हासिल किए। जलसे की सदारत बरारी जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज मुख्तार साहब ने अदा किए। इस मौके पर वार्ड नंबर 48 के
प्रत्याशी शमशेर आलम ने अपनी ओर से सभी अतिथियों को पानी एवं चाय की व्यवस्था किया गया एवं उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा रात भर सेवा करते रहे।