भागलपुर। कचहरी चौक पर नो एंट्री में गाड़ी लेकर घुसने के बाद और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा फाइन काटने के दौरान रोड पर हुआ घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा अपने आप को पहले बोला मैं विजिलेंस का अधिकारी हूं उसके बाद वह सीए हुआ की मैं विधायक का आदमी हूं उसके बाद जब लाल बहादुर सिंह रफीक पर तैनात ने जब सीट बेल्ट का चालान काटना चाहा तो उसके साथ दबंगई से पेश आया फिर उस व्यक्ति ने अपने आप को चार्टर्ड अकाउंटेंट बताया अपना नाम राजकमल डूंगरवाल बताया मगर रोड पर घंटों ड्रामा चला
Categories: