मृतक के भाई ने कहा था पोस्टमार्टम मेरे आने के बाद कराना है परंतु पुलिस और कंपनी की मिलीभगत से पोस्टमार्टम अहले सुबह 04 बजे ही करा दिया गया
भागलपुर।शयामानंद सिह | भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एफओ कंपनी के इलेक्ट्रीशियन की मौत शनिवार की देर रात हो गई ।वहीं घटना के बाद सुलतानगंज थाना के द्वारा कर्मी का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले को लेकर मृतककर्मी विवेक चौधरी के भाई अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मैंने पुलिस पदाधिकारी व कंपनी के लोगों से कहा मेरे आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराना है और मुझे पुलिस वालों ने आश्वस्त कराया कि ठीक है आपके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी और मेरे आने से पहले मेरे भाई विवेक चौधरी का पोस्टमार्टम करा दिया गया है जबकि मेरे भाई के सर के पीछे गोली लगी है पता नहीं क्यों कंपनी व पुलिस वाले इसे एक्सीडेंट साबित करना चाह रहे हैं। मृतक के भाई ने पुलिस प्रशासन से प्रार्थना भी किया की फिर से मेरे भाई का पोस्टमार्टम हो और मेरे भाई को न्याय मिले। बताते चलें कि मृतक विवेक चौधरी उत्तर प्रदेश के बालूगंज ग्राम के रहने वाले हैं।