भागलपुर।शयामानंद सिह | भागलपुर के कचहरी चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ वन वे लागू किया गया है। लेकिन बेलहर विधायक मनोज यादव वनवे का उल्लंघन करते हुए सैंडिस कंपाउंड की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे। जिस पर ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात जमादार लाल बहादुर यादव के द्वारा विधायक के गाड़ी के सामने आकर उन्हें रोक दिया और उन्हें वापस गाड़ी घुमाने का आग्रह करता नजर आया। दरअसल विधायक के बॉडीगार्ड के द्वारा बैरिकेडिंग को हटाकर गाड़ी पार कराया जा रहा था।वही विधायक को बैठा देखकर सिपाहियों ने तो कुछ नहीं किया। लेकिन जमादार ने आगे बढ़कर विधायक को भी ट्रैफिक नियम पालन करने का अनुरोध किया। जिसके बाद विधायक ने भी वहां से गाड़ी घुमा कर निकल गए।
Categories: