गम्हरिया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शिमला में मंगलवार को आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में जिले के 919 किसानों ने वर्चुअल रूप से जुड़कर कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। इस दौरान किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी रूबरू होने का मौका मिला। इससे पूर्व कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में कार्यक्रम का उदघाटन नाबार्ड के डीडीएम सिद्धार्थ शंकर ने किया।
उन्होंने किसानों को जिले में चल रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिंचाई की समस्या के लिए किसानों को सामुहिक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की। एलडीएम ने किसानों को मुद्रा लोन समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के हेड सह वरीय वैज्ञानिक डॉ. अरविंद मिश्रा एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ. किरण सिंह ने किसानों को केवीके से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर कृषक एवं वैज्ञानिक मिलन का तकनीकी सत्र का आयोजन कर किसानों की समस्या एवं निदान पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. लिली मैक्सिमा किस्पोट्टा, डॉ. एसपी कुमार, डॉ. पंकज सेठ, डॉ. एसएस मुंडा आदि ने किसानों को उन्नत कृषि की जनकारी दी। इस अवसर पर रंजन सिंह, सुशील पूर्ति, देवाशीष दास, सोनाराम, परीक्षित आदि उपस्थित थे ।