तेतुलमारी । कोयलांचल वाहन ऑनर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय धरना कार्यक्रम में पहुंचे इंटक के प्रदेश सचिव सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता क लाल।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में श्री लाल ने कहा कि अगर भाकोकोली प्रबंधन अपने तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती है और पूर्व के भांति स्थानीय लोगो के वाहन को काम से वंचित करती है तो इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। आगे श्री लाल ने कहा कि जब स्थानीय लोग अपने वाहनों को कम दर पर चला रहे थे तो किन परिस्थितियों में बाहर के लोगो को दुगुना दर दे कर बाहरी लोगो से काम लिया जा रहा है,जो एक आर्थिक अनियमितता की ओर इशारा करता है। जिसकी जांच होनी चाहिए।
आगे श्री लाल ने आत्मदाह के मुद्दे पर कहा कि अगर भाकोकोली प्रबंधन को उग्र और चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि वीरेंद्र नाथ पांडे जी ने आगामी 6 जून को आत्मदाह के लिए एक भी तिल्ली जलाया तो यहां से लेकर कोयला भवन तक प्रबंधन की एक भी गाड़ी को चलने नही दिया जाएगा। और यहां से लेकर कोयला भवन तक के अधिकारी देखेंगे की आग क्या होता है। इसलिए अभी भी वक्त है सुधर जाओ और पूर्व की भांति स्थानियो की गाड़ियों को चलने दो।
Categories: