योगेश्वर प्रसाद योगेश की 15 वी पुण्यतिथि मंगलवार को वडी ही सादगी के साथ मनाई गई

लोयावाद । पूर्व सांसद पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य योगेश्वर प्रसाद योगेश की 15 वी पुण्यतिथि मंगलवार को वडी ही सादगी के साथ मनाई गई | कनकनी मे योगेश स्मृति पुस्तकालय मे आयोजित समारोह मे पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो वाघमारा युवा कांग्रेस के नेता अशोक प्रकाश लाल लोयावाद के लोकप्रिय नेता राजकुमार महतो धनवाद प्रखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष अवधेश पासबान सहित दर्जनों लोग शामिल हुए । सर्वप्रथम योगेश वाबू की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया Iआजके इस पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता गोपाल।प्रसाद भुवानियॉ एवं मंच का संचालन संजय जायसवाल ने किया गोपाल प्रसाद भुवानियाँ की अध्यक्षता मे उपस्थित सभी ने नेताओ ने योगेश प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डाला जैसे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजित राज राजकुमार महतो अशोक प्रकाश लाल एव संतोष सिंह आदि ने सम्बोधित किया । मुख्य अतिथि के रूप मे शमिल जलेश्वर महतो ने कहा कि योगेश वाबू कोयलांचल और कांग्रेस के आदर्श पुरुष थे आज इस आदर्श पुरूष के विचारो को अपनाने की जरूरत है और वताए रास्ते पर चलना चाहिए योगेश बाबू ताउम्र कांग्रेस के सिपाही रहे i वर्तमान देश की राजनीति पर चर्चा करते हुए जलेश्वर महतो ने कहा कि कांग्रेस मे कोई गुटवाजी नही है तमाम कांग्रेसी नेता के वीच मनभेद है मतभेद नही जरूरत हैं मिलजुल कर चलने की तभी हमलोग राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री वना सकेगे अंत मे उन्होने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के पास वेरोजगारी भ्रष्टाचार और महंगाई को रोकने मे असमर्थ है आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे सिपाही चौहान विनय चौहान डब्लू पासबान आजाद अन्सारी शमशाद आलम एवं सैकडो योगेश स्मृति के सदस्य मौजूद थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *