गम्हरिया के केपीएस स्कुल के समीप बेलगाम ट्रेलर गाड़ी ने साइकिल सवार को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

कांड्रा से जी0कुमार की रिपोर्ट

कांड्रा । गम्हरिया थाना अंतर्गत मंगलवार की सुबह केपीएस स्कूल के समीप अनियंत्रित टेलर ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार गम्हरिया से होते हुए उषा मोड़ ड्यूटी के लिए आ रहा था वहीं अनियंत्रित  टेलर कांड्रा की तरफ से आ रही थी. जैसे ही टेलर केपीएस स्कूल के समीप पहुंचा कि विपरीत दिशा से सर्विस रोड से ड्यूटी जा रहे साइकिल सवार को कुचलते हुए सर्विस रोड के डिवाइडर को तोड़ते हुए एक घर में जा घुसा, जिससे युवक की जहां दर्दनाक मौत हो गयी.  वहीं घर का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेलर की रफ्तार इतनी तेज थी, कि केपीएस स्कूल के समीप चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क से दूसरे छोर पर सर्विस रोड में बने गार्डवाल को तोड़ते हुए सर्विस रोड की तरफ घूम गया और साइकिल सवार को कुचल दिया. मृतक की पहचान 40 वर्षीय कृष्णा बेहरा के रूप में हुई है, जो गम्हरिया स्टेशन का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी का नाम शेफ़ाली बेहरा है. इस दर्दनाक घटना से परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद टेलर का चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *