पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो जोगता पहुचं कांग्रेस नेता विकाश सिंह के आवास पहुंच किया बैठक

0 Comments

सुनील बर्मन

धनबाद / कतरास। पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो जोगता कांग्रेस नेता विकास सिंह के आवास पर पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया,इस दौरान उन्होने प्रदेश में बने
कांग्रेस जेएमएम के सरकार को विकास की दिशा में अग्रसर बताया तथा कहा की क्षेत्र में लगातार विकास का कार्य हो रहा है। साथ ही रघुवर सरकार में जिस प्रकार से प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ था खास तौर पर बाघमारा में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही थी उस पर अंकुश लगा है।

उन्होंने आगे कहा कि बाघमारा क्षेत्र में मैं खुलेआम कोयला की लूट तथा बेरोजगारों को गुमराह किया जा रहा था आज बाघमारा की जनता समझ चुकी है ।जोगता साइडिंग समेत पूरे कोयलांचल में पेलोडर के जगह मजदूरों के माध्यम से कोयला लोडिंग के मांग श्री महतो ने किया इस दौरान उन्होंने कहा लॉकडाउन के वजह से क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ी है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को भी नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए क्षेत्र में मजदूरों के माध्यम से लोडिंग कराये इससे क्षेत्र में रोजगार बढेगी।
कांग्रेस नेता विकास सिंह ने कहा होली के बाद फिर से जोगता साइडिंग में मजदूरों के माध्यम से लोडिंग कार्य के मांग को लेकर आर पार की आंदोलन किया जाएगा।कांग्रेस पार्टी मजदूर नौजवान किसान के प्रति प्रतिबद्ध हैं।मौके पर मोहन लाल नोनिया,जियाऊल ह्क़,पप्पू सहाय,कृष्णा राम,अजय पासवान,सुनिल राम,शंकर रविदास ,सनी मोदी,मनोज कुमार,अशोक पासवान,जगदेव महतो,राजु दास,पंकज गुप्ता,आमिर खान,सद्दाम खान,संभु तुरी,राजु तुरी,अनिल राम,पितुष सहाय,चिंता राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *