सफलता उन्ही को नसीब होती है जो कार्य के प्रति समर्पण का भाव रखते है :रवि शेखर

0 Comments

सुनील बर्मन

धनबाद / कतरास। पूरे लॉकडाउन में जिस प्रकार से धनबाद के सभी वर्गों के लोगो ने रोटी बैंक युथ क्लब को सहयोग किए हैं आज रास्ट्रीय स्वयं संघ सेवा के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें रोटी बैंक युथ क्लब धनबाद के कोरोनावररिर्स के रूप में सम्मानित किया गया ।
यह सम्मान उन लोगों के लिए था जिन्होंने इस करोना महामारी निःस्वात भाव से लोगों की सेवा की, रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद लॉकडाउन मैं जहा लोगों को एक वक्त का भोजन नही मिल पा रहा था वही रोटी बैंक के सदस्य ने ग्रमीण ओर शहरी छेत्र मैं दो समय को भोजन पहुचने का काम की जो एक धनबाद मैं मिसाल बन चुकी है और अभी भी प्रत्यक दिन लोगो को भोजन कर रही है,
रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष
रवि शेखर ने कहा कि इस सफलता उन्ही को नसीब होती है जो कार्य के प्रति समर्पण का भाव रखते है। इसी प्रकार हम लोग का हौसला बढ़ाने के लिए आरएसएस के सभी सदस्यों को धन्यवाद,
रोटी बैंक युथ क्लब से जय प्रकाश,राहुल पंडित,ओर परवीन गिरी जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *