चतरा में शराब के पैसे नहीं मिलने से नाराज कलयुगी बेटे ने माँ को उतारा मौत के घाट, भेजा गया जेल

0 Comments

एएसआई शशि ठाकुर ने दिखाया मानवता, खुद स्ट्रेचर पर लादकर घायल को एम्बुलेंस से भेजा हजारीबाग

सत्येंद्र मित्तल

चतरा : चतरा में शराब के लिए पैसे नहीं मिलने से नाराज एक कलयुगी बेटे द्वारा टांगी से काटकर मां की निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे अनिल भुईयां को घटना में प्रयुक्त टांगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार अनिल की मां बौद्धि देवी बाजार से लकड़ी बेचकर वापस घर लौटी थी। इसी दौरान घर में पहले से मौजूद शराबी बेटे अनिल ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जिसके बाद अनिल को पैसे देने से उसकी मां ने इंकार कर दिया। जिससे नाराज होकर अनिल आग बबूला हो गया और घर में रखे टांगी से अपनी मां पर ही हमला बोल दिया। हमले में माँ के गर्दन, पीठ और कंधें में गंभीर चोटें आई। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। लेकिन रेफर के बाद भी एंबुलेंस के अभाव में महिला घंटों सदर अस्पताल में ही पड़ी रही। जिसके बाद मामले की सूचना पाकर सदर थाना के एएसआई शशि ठाकुर मौके पर पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुए न सिर्फ महिला की लाचारी को देखते हुए एंबुलेंस की तत्काल व्यवस्था कराई बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थित नहीं रहने पर खुद स्ट्रेचर पर डॉक्टर एसएन सिंह के मदद से महिला को लादकर अस्पताल से एम्बुलेंस तक लाया। इतना ही नहीं उन्होंने महिला को स्ट्रेचर से उठाकर एंबुलेंस पर भी खुद ही चढ़ाया। हजारीबाग जाने के दौरान एएसआई ने घायल महिला के ईलाज में निजी स्तर पर आर्थिक सहयोग भी दिया। हालांकि हजारीबाग ले जाने के दौरान रास्ते में ही घायल महिला की मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारे बेटे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *