अर्जुन पुस्तकालय भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन एक जून को

सरायकेला । अपने सामाजिक दायित्व के तहत जनहित को सर्वोपरि महत्व देते हुए श्री फाउंडेशन ट्रस्ट , श्री झारखंड सीमेंट कम्पनी, बुरुडीह द्वारा आगामी एक जून को सरायकेला प्रखंड के मुरुप गांव स्थित अर्जुन पुस्तकालय भवन में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।विशेष जानकारी देते हुए अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने बताया कि उपरोक्त शिविर के सफल आयोजन हेतु कम्पनी पदाधिकारिगण द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की जानकारी ली गई।श्री प्रधान ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य शिविर आगामी 1 जून को प्रातः 9 बजे से लेकर लगातार 2 बजे तक चलेगा। शिविर में बच्चे से लेकर बूढे लोगों का स्वाथ्य कुशल चिकित्सकों के द्वारा जांचा जाएगा। शिविर में रोगियों को मुफ्त दवाई भी दी जाएगी।श्री प्रधान ने आगे बताया कि उक्त शिविर का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए गांव एवं आस पास के ग्रामीणों को संपर्क कर सूचना दी जा रही है।साथ ही कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा मुरूप एवं आस पास गांव के लोगों को शिविर से लाभान्वित होने के लिए विनम्र अपील की है।स्थल निरीक्षण के दौरान श्री फाउंडेशन ट्रस्ट,श्री झारखंड सीमेंट कम्पनी, खरसावां के सी एस आर बद्रीनाथ डे,अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, माधव प्रधान, विकास प्रमाणिक, शिबू प्रमाणिक, मृत्युंजय प्रमाणिक, धनंजय प्रमाणिक, सिंकू प्रमाणिक आदि उपस्थित रहे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *