जरूरतमंदों को भोजन कराना मानव जाति का सबसे बड़ा पुण्य कार्य : केयर एंड सर्व फाउंडेशन

अपने माता के श्राद्ध कर्म मे जरूरतमंदों को कराया भोजन

धनबाद |मनाइटांड़ छठ तलाब रोड के पास रहने वाली माया रानी चक्रवर्ती का निधन 17 मई 2022 को हो गया।आज उनका श्राद्ध दिवस के अवसर पर उनके पुत्र सौरभ चक्रवर्ती ने अपने माता का मन का शांति और पुण्य के लिए जरूरतमंदों को केयर एंड सर्व फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के माध्यम से भोजन कराएं। जिसमें माया रानी के दोनों पोते सुदीप्तो और सुमंत ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन कराएं,साथ ही साथ आज  समप्रीति मुखर्जी का जन्मदिन था इस खुशी में उनके माता-पिता सुवा मुखर्जी और साइकत मुखर्जी जो संस्था के फाउंडर मेंबर भी है,उन्होंने भी अपने हाथों से जरूरतमंद को भोजन कराएं,आज 157 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। आज का खाना में रोटी,चावल,दाल,राजमा का सब्जी और गुलाब जामुन मिठाई दिया गया।

आज का इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रभाष चंद्र,सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष    सुमित अग्रवाल के अलावे सतीश सिंह,रोबिन चटर्जी,नीलकमल खवास, संजय सजावट,संजय कुमार, दिलीप चौधरी , और विश्वजीत मुखर्जी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *