भागलपुर।शयामानंद सिह । भागलपुर में एक परिजन अपनी पुत्री को न्याय दिलाने दरबदर भटक रहे हैं। दरअसल मामला कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र का है। जहां एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करदी गई। वहीं मामले को लेकर पीडित पक्ष का कहना है की 24 मई को उनकी पुत्री लापता हो गई थी। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराया था। वहीं 24 घंटे के पश्चात परिजनों बच्ची के मौत की खबर मिली,परिजनों की मानें तो उनके पंचायत में मुखिया के भाई कुसुम लाल ने पास के रेखा देवी के घर मृतका के शव को छुपा रखा था। उन्होंने कहा की कुसुम लाल ने ही बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और साक्ष मिटाने के लिए उसकी हत्या कर पड़ोसी रेखा देवी के घर छिपा दिया। परिजनों का यह भी कहना है की, स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी होने के बावजूद पुलिस उनपर कार्यवाही नहीं कर रही है। जबकि कटिहार पोस्टमार्टम में भी आरोपी पक्ष ने रिश्वत देकर साक्ष मिटाया है। वहीं कटिहार जिले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट होकर पीड़ित परिजन भागलपुर पहुंचे,और मृतिका के छतविक्षत शव को दोबारा पोस्टमार्टम कराने पहुंचे। परिजनों ने कहा की वे लोग पिछले चार दिन न्याय के लिए भटक रहें है। जबकि मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़ित परिवार ने सरकार से मुवाबजे की मांग कर दोषियों कड़ी कार्यवाही की मांग की है।