जमुई बिहार ।संवाददाता ।चुन्ना कुमार दुबे । अगर हौसला बुलंद है तो विपरीत परिस्थितियों में मुश्किल से मुश्किल मंजिल तक भी पहुंचा जा सकता है वहीं अगर पहले ही हौसला हार जाएं तो आसान मंजिल पर भी पहुंचना मुश्किल हो जाता है सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं जो लोगों को काफी कुछ सीखा देते हैं अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है मन के हारे हार है और मन के जीते जीत इन पंक्तियों को सार्थक करने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अगर आपके अंदर हौसला है और कुछ कर गुजरने की ललक है तो फिर समझिए कि आपका काम यहीं से आसान हो गया इससे जुड़ी सीख एक बच्ची का वीडियो देखकर आसानी से मिल सकती है बिहार के जमुई जिले की फतेहपुर गांव निवासी सीमा की कहानी जानकर आप भी कहेंगे कि इस बच्ची को सलाम है दरअसल सीमा ने सड़क हादसे में अपना एक पैर खो दिया लेकिन हौसले को बचाए रखा जिसके सहारे आज वो 500 मीटर तक पगडंडियों पर एक पैर के सहारे कूदते हुए स्कूल जाती हैइसका वीडियो भी सामने आया है जिसे हजारों लोग देख चुके हैं लोग सीमा के वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और सीमा के जज्बे को सलाम कर रहे हैं साथ ही वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स बच्ची की तारीफ किए नहीं थक रहे हैं