डोमचांच । नवलशाही थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के कैलाश मेहता के पुत्र धनेश्वर मेहता (२९वर्षीय ) वह मानसिक हालत से ठीक नहीं है , दिनांक 20 ,5, 2022 को दोपहर 11, बजे खाना खाकर घर से बाहर निकला उसके बाद घर लौट कर नहीं आया हम पूरे खोजबीन करने लगे आसपास गांव गली मैं बात करने के बाद वह नहीं मिला उसके बाद रात रात भर रिश्ता परिवार के घर खोजने पर भी नहीं पता चल पाया है ।
नाम धनेश्वर मेहता रंग सांवला लंबाई लगभग 5 फीट 6 इंच मीडियम और और टी शर्ट ग्रे कलर गमछा साधा कलर पहना है नवलसाही थाना प्रभारी से अनुरोध किया कि मेरा बेटा को अपने स्तर से खोजबीन करने में मेरा मदद करें एवं मेरा बेटा का जान बचाने में सहयोग करें 6202815323,9934325666
Categories: