जमुई बिहार । संवाददाता।चुन्ना कुमार दुबे।जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव में मंगलवार की सुबह घर में बकरी घुसने की शिकायत करने पर दबंगों ने एक व्यक्ति पर टांगी से प्रहार कर घायल कर दिया घायल की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना निवासी 70 वर्षीय दरोगी मांझी पिता स्व काली मांझी के रूप में हुई है बताया जाता है कि घायल के घर में पड़ोसी का बकरी घुसकर अनाज खा लिया था इसी बात की शिकायत करने मंगलवार की सुबह दरोगी मांझी जब ललिता मांझी बगधु मांझी मन्नु मांझी सुरज मांझी बौना मांझी सहित अन्य लोगों द्वारा मारपीट शुरू कर दिया इसी दौरान टांगी से दबंगों ने दबंगों ने दरोगी मांझी के चेहरे पर प्रहार कर दिया जिससे दरोगी मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों द्वारा गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है फिलहाल घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है