रायपुर |छत्तीसगढ़| रायपुर के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मगंलवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई . इस बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का, डॉ.चंदन यादव मौजूद रहें । बैठक में राजस्थान में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय पर चर्चा हुई । इसके अलावा कांग्रेस के उदयपुर में तय किए गए 50–50 फार्मूले को लेकर भी चर्चा की गई , वहीं कांग्रेस अगस्त अक्टूबर में दो बड़ी यात्रा निकालने जा रही है पहली यात्रा 9 से 15 अगस्त के बीच हर जिले में निकालेगी जिसमें कांग्रेस पदाधिकारी हर जिले में 75 किलोमीटर यात्रा करेंगे , वही दो अक्टूबर से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी चर्चा की गई इसके अलावा बैठक में 1 और 2 जून को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यशाला का आयोजन भी करने जा रही है बैठक के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि
उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय को कार्य योजना में
तब्दील करने के लिए 1 और 2 जून को छत्तीसगढ़ में कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें प्रदेश प्रभारी मुख्यमंत्री के साथ सभी जिला अध्यक्ष शामिल होंगे, जिलों में भी कार्य योजना बन रही है और जिले में भी कार्यशाला का आयोजन जल्द ही किया जाएगा|