लोयाबाद। बीसीसीएल क्षेत्र सं० 5 के सेन्द्रा बांसजोडा कोलियरी मे संचालित डेको (साकार मास ज्वाइंट वेंचर)आऊट सोर्सिग कंपनी मे गत 2/05/22 की सुबह वोल्वो टीपर गाड़ी संख्या 207 एवं गाड़ी नंबर JH-10-CD-5969 पीछे करने के क्रम मे एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया था,जिसे इलाज के दौरान उसकी मृत्यू हो गई थी। जिसको लेकर सुभाष महतो ने डीजीएमएस को पत्र देकर शिकायत की थी और शिकायतकर्ता निष्पक्ष जांच की मांग की थी। उसी सन्दर्भ मे डीजीएमएस की एक टीम मंगलवार को बांसजोड़ा संचालित आऊटसोसिंग कंपनी पहुँची। और डीजीएमएस की टीम ने दुर्घटना के शिकायतकर्ता सुभाष महतो से घटना की पुरी जानकारी लिया और शिकायतकर्ता सुभाष महतो से उस जगह का जानकारी लिया गया जहां पर पिछले दिनो वोल्वो टीपर गाड़ी से दुर्धटना हो कर मृत्यु हो गई थी। जो परिजन के द्वारा धीरज चौहान के रुप मे पहचान किया गया था। वही इसके के बाद डीजीएमएस की टीम घटना स्थल का भी निरीक्षण किया।और इस दौरान कंपनी प्रबंधन एवं कोलियरी प्रबंधक भी मौजूद थे।डीजीएमएस के टीम ने इस क्रम मे सदस्यो ने शिकायतकर्ता सुभाष महतो से पुछ-ताछ किया और उनके ब्यान को कलमबद्ध किया। इस बावत टीम के सदस्यो से पुछे जाने पर उन्होने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि विगत दिनों सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी मे संचालित डेको (साकार मास ज्वाइंट)आऊट सोसिंग कंपनी के 10 नंबर सीम मे वोल्वो गाड़ी की चपेट मे आकर दुर्घटना में धीरज चौहान नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गया था। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता सुभाष महतो ने डीजीएमएस से डेको (साकार मास ज्वाइंट वेंचर) आउटसोर्सिंग प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।